उत्तर प्रदेश की राजधानी के एक मदरसे में नाबालिग छात्रा को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा के पाठ याद न करने पर मदरसे के मौलवी अब्दुल कारी ने न केवल उसको पीटा बल्कि उसका सलवार तक उतार डाला। इस दौरान उसे सिर पर गंभीर चोट भी आई और वो बेहोश भी हो गई।
सोमवार (9 दिसंबर 2024) को पुलिस ने केस दर्ज करके मौलवी को हिरासत में ले लिया है। यह घटना काकोरी थानाक्षेत्र के एक मदरसे की है। यहाँ के एक मदरसे में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा रविवार को मदरसे में पढ़ने गई थी। मौलवी अब्दुल कारी ने उसे सबक सुनाने के लिए कहा जो पीड़िता को याद नहीं था।
थाना काकोरी क्षेत्रान्तर्गत मदरसे में हुई घटना के संबंध में @DCPWEST1 द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/FRmmNmYNeH
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) December 9, 2024
भड़के मौलवी ने सलवार उतार कर पीड़िता की डंडों से पिटाई की। इसी दौरान उसने लड़की का सिर मेज पर भिड़ा दिया जिससे वो बेहोश हो गई। परिजनों ने पींड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की तहरीर पुलिस में दी। पुलिस ने मौलवी को हिरासत में लेते हुए पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। घटनास्थल से CCTV फुटेज व अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं।