राजस्थान के जोधपुर में रेप पीड़िता नाबालिग ने तेज़ाब पी लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता 4 महीने पुराने इंस्टाग्राम फ्रेंड द्वारा रेप किए जाने और बाद में उसके दोस्ती तोड़ने से आहत थी। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया है।
मृतका के परिजनों ने बताया है कि नाबालिग को युवक ने 10 अप्रैल, 2025 को अपने घर पर मिलने बुलाया था। यहाँ उसने नाबालिग के साथ बलात्कार किया, जब वह घर वापस पहुँची तो गुमसुम थी। उसने पूछे जाने पर अपनी माँ को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजनों ने आरोपित युवक से सम्पर्क किया।
इससे गुस्साए युवक ने नाबालिग को मैसेज भेज कर दोस्ती तोड़ने की बात कह दी। परेशान नाबालिग ने इसके बाद घर के बाथरूम में तेज़ाब पी लिया। 11 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपित पर POCSO, बलात्कार समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।