Saturday, July 19, 2025

त्रिपुरा में मोहम्मद इब्राहिम ने चलती ट्रेन में नाबालिग का किया यौन उत्पीड़न, यात्रियों ने चप्पलों से पीटा: GRP ने किया गिरफ्तार

मोहम्मद इब्राहिम को त्रिपुरा के धर्मनगर शहर में सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया है। त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में वह सामने बैठी नाबालिग लड़की को अश्लील इशारे कर रहा था। पता चलने पर यात्रियों ने उसे गुस्से में थप्पड़ मारे और चप्पलों से पीटा। यात्रियों ने धर्मनगर पहुँचने पर उसे जीआरपी को सौंप दिया। गुरुवार (12 जून) की घटना का वीडियो भी सामने आया है।

त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस अगरतला और फिरोजपुर के बीच चलती है। अमरपुर का रहने वाला इब्राहिम ट्रेन के जनरल डिब्बे में 15 साल की लड़की की सीट के सामने बैठा था।

रिपोर्ट के अनुसार, अंबासा स्टेशन पर कई यात्री ट्रेन से उतरे। जब ट्रेन सुरंग से गुजरी, तो उसने मौके का फायदा उठा कर युवती को अश्लील इशारे किया।

पीड़िता ने मोहम्मद इब्राहिम की परेशान करने वाली हरकत का वीडियो रिकॉर्ड किया और अपने भाई को भेज दिया। इसके बाद आसपास के यात्रियों तक भी ये बात फैल गई।

यात्रियों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे जमकर थप्पड़ मारे। नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक महिला इब्राहिम को चप्पल से पीटती हुई देखी गई।

ट्रेन के धर्मनगर कस्बे में पहुँचने पर आरोपी को ट्रेन से उतार दिया गया और जीआरपी को सौंप दिया गया।