त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस अगरतला और फिरोजपुर के बीच चलती है। अमरपुर का रहने वाला इब्राहिम ट्रेन के जनरल डिब्बे में 15 साल की लड़की की सीट के सामने बैठा था।
रिपोर्ट के अनुसार, अंबासा स्टेशन पर कई यात्री ट्रेन से उतरे। जब ट्रेन सुरंग से गुजरी, तो उसने मौके का फायदा उठा कर युवती को अश्लील इशारे किया।
पीड़िता ने मोहम्मद इब्राहिम की परेशान करने वाली हरकत का वीडियो रिकॉर्ड किया और अपने भाई को भेज दिया। इसके बाद आसपास के यात्रियों तक भी ये बात फैल गई।
यात्रियों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे जमकर थप्पड़ मारे। नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक महिला इब्राहिम को चप्पल से पीटती हुई देखी गई।
ट्रेन के धर्मनगर कस्बे में पहुँचने पर आरोपी को ट्रेन से उतार दिया गया और जीआरपी को सौंप दिया गया।