बांग्लादेश में एक बार फिर एक हिंदू मंदिर पर हमला करके देव प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। घटना सिराजगंज के काजीपुर उपजिला की है। यहाँ के सोनामुखी बाजार में स्थित ‘शिखा स्मृति सर्वजन दुर्गा मंदिर’ में शनिवार (1 मार्च 2025) की रात को अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की। इस मंदिर के संरक्षक जतिन कुमार कर्मकार ने बताया कि किसी ने बाहर से मंदिर में बम फेंक कर सरस्वती माता की प्रतिमा खंडित कर दी।
जतिन कर्मकार कहते हैं, “हर रविवार सुबह मैं मंदिर में पूजा करने जाता हूँ। इस बार गया तो देखा कि मूर्ति टूटी हुई है। इस पक्के मंदिर के सामने स्टेनलेस स्टील की बाड़ है। किसी ने बाहर से मंदिर के अंदर बम डाला और मूर्ति को तोड़कर फर्श पर छोड़ दिया। मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है।” उन्होंने इस घटना में शामिल लोगों को सजा देने की माँग की है।
स्थानीय मीडिया हाउस bdnews24 रविवार (2 मार्च) की सुबह खबर मिलते ही काजीपुर उपजिला के कार्यकारी अधिकारी (EO) दीवान अकरमुल हक और काजीपुर थाने के ओसी नूरी आलम ने घटनास्थल का दौरा किया। नूरी आलम ने बताया, “घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। रात के समय मंदिर की पवित्र मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए जाँच जारी है।”