मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहित दंपति के लापता होने की खबर सामने आई थी। 11 दिन बाद पुलिस ने पति को ढूँढ निकाला है। पति का शव खाई से बरामद किया गया। उसकी सड़ी-गली लाश मिली है, जिसकी पहचान बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहाँ दंपति का स्कूटर मिला था। उससे करीब 25 किलोमीटर दूर शव मिला है। फिलहाल मौत का कारण सामने नहीं आया है। वहीं, पत्नी की तलाश अब भी जारी है।
दरअसल, इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी शादी के 10 दिन बाद 20 मई 2025 को हनीमून मनाने मेघायल गए थे। यहाँ शिलांग पहुँचने के कुछ दिन तक परिजनों से बात होती रही, लेकिन 24 मई के बाद दोनों से संपर्क टूट गया।
इसके बाद राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी और सोनम के भाई गोविंद आपातकालीन फ्लाइट लेकर शिलांग पहुँचे। यहाँ पुलिस को लापता होने की जानकारी दी। इसके बाद 6 टीमें भारी बारिश और घने जंगलों के बीच तलाशी अभियान चलाए हुए हैं।