मुंबई पुलिस की गलत पहचान ने 31 वर्षीय युवक आकाश कैलाश कनोजिया का जीवन बर्बाद कर दिया। उन्हें बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के हमलावर के रूप में गलत तरीके से पहचानते हुए हिरासत में लिया गया। इस चूक की वजह से आकाश की नौकरी भी चली गई और शादी भी टूट गई।
मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को अलर्ट भेजकर आकाश कनोजिया को सैफ अली खान पर हमले का आरोपित बताया था। पुलिस द्वारा उनकी तस्वीर के साथ प्रेस रिलीज जारी करने के बाद उनकी तस्वीर हर जगह वायरल हो गई। इसके बाद 17 जनवरी को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने उन्हें बिलासपुर जाते समय गिरफ्तार किया था।
मुंबई पुलिस द्वारा तस्वीरें सार्वजनिक किए जाने के बाद टूर कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करने वाले आकाश को नौकरी से निकाल दिया गया। इसके अलावा आकाश की शादी भी टूट गई। आकाश ने कहा, “आरपीएफ ने मुझे हिरासत में लेकर मेरी तस्वीर जारी की, जिसे मीडिया और टीवी चैनलों ने बड़े पैमाने पर दिखाया। इससे मेरी शादी और नौकरी दोनों चली गईं।”
बाद में असली हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कनोजिया को रिहा किया। अब वह कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं ताकि उनकी गलत पहचान वाली तस्वीरें इंटरनेट से हटाई जा सकें।