Thursday, July 17, 2025

सोशल मीडिया पर लिखा- नहीं सीखूँगा मराठी, MNS कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में घुस तोड़फोड़ मचाई: बवाल देख कारोबारी सुशील केडिया ने माँगी माफी, 5 गिरफ्तार

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार (5 जुलाई 2025) को कारोबारी सुशील केडिया के ऑफिस में तोड़फोड़ की। जिसके बाद पुलिस ने 5 MNS कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल सुशील केडिया ने सोशल मीडिया पर राज ठाकरे को एक पोस्ट में टैग करते हुए लिखा था कि मैं मराठी नहीं सीखूँगा। इस पोस्ट के बाद से उन्हें लगातार धमकियाँ मिल रही थी।

केडिया ने एक्स पर लिखा था, “मैं मुंबई में 30 साल रहने के बाद भी मराठी ठीक से नहीं जानता और आपके घोर दुर्व्यवहार के कारण मैंने यह संकल्प लिया है कि जब तक आप जैसे लोग मराठी मानुष की देखभाल करने का दिखावा करते रहेंगे तब तक मैं मराठी नहीं सीखूँगा, क्या करना है बोल?”

उनके इस पोस्ट से भड़के मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई के वर्ली स्थित केडिया के दफ्तर पर आकर तोड़फोड़ की।

हालाँकि ऑफिस पर मनसे कार्यकर्ताओं की पत्थरबाजी के कुछ ही देर बाद केडिया ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की है और माफी माँगी है।

NCP के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने भी सुशील केडिया की पुरानी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था, ये ठीक बात नहीं है कि वे मराठी नहीं बोलेंगे, जो लोग कहते हैं कि वे मराठी नहीं बोलेंगे, वे विदेश जाकर अंग्रेजी बोलते हैं।