Monday, March 24, 2025

हिन्दू एकता यात्रा पर निकले बाबा बागेश्वर, अभिनेता संजय दत्त भी हुए शामिल: लगाए हर-हर महादेव के नारे

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ‘बाबा बागेश्वर’ वर्तमान में हिन्दू एकता यात्रा पर हैं। यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम तक जाएगी। वर्तमान में यह यात्रा उत्तर प्रदेश में है। इस यात्रा में उनके साथ फिल्म अभिनेता संजय दत्त और पहलवान खली भी शामिल हुए हैं।

संजय सत्ता ने बाबा बागेश्वर को अपना गुरूजी बताया और कहा कि वह भोले के भक्त हैं। उन्होंने हर हर महादेव के नारे भी लगाए। इस दौरान संजय दत्ता ने हिन्दुओं को एक रहने की अपील भी की। संजय दत्त का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इस बीच मंगलवार (26 नवम्बर, 2024) को झाँसी में यात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर पर किसी ने मोबाइल फेंक दिया। बाबा के यह मोबाइल गाल पर लगा। मोबाइल लगने के बाद बाबा बागेश्वर ने कहा कि उन्हें वह मिल गया है। यह मोबाइल फूल और मालाओं के साथ उन पर फेंका गया।