उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने हिंसा को लेकर पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत करने पर मोहम्मद अकील नाम के युवक को देशद्रोह में गिरफ्तार किया है। उसने वीडियो कॉल के जरिए मौलाना से सवाल पूछा था कि हिंसा के दौरान मस्जिद की हिफाजत करते हुए पुलिस फायरिंग में अपनी गँवाने वाले लोगों को शहीद कहा जा सकता है या नहीं। मौलाना इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा ने मृतकों को शहीद बताया था।
दरअसल, 15 जनवरी को आरोपित का बातचीत वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने जाँच शुरू की थी। उसके मोबाइल से मौलाना से चैट भी मिली है। उसके बाद उसे देशद्रोह और समाज में नफरत फैलाने का आरोपित बनाते हुए गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। ASP श्रीशचंद के मुताबिक, आरोपित अकील बहजोई थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नसरूल्लापुर गाँव का निवासी है।