अजमेर में एक 28 साल का शख्स मोहम्मद दिलदार 14 साल की नाबालिग लड़की से शादी करने की फिराक में था। मोहम्मद दिलदार ने नाबालिग का ब्रेन वॉश किया और उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया।
नाबालिग ने अपनी माँ पर निकाह के लिए दबाव डाला, यहाँ तक कि जान देने की धमकी भी दी। माँ अपनी शादी-शुदा जिंदगी से परेशान होने के चलते बेटी की बात मान ली। जब हिंदू संगठन के लोगों को इस मामले की जानकारी हुई तो वे वहाँ पहुँचे, जहाँ निकाह की तैयारियाँ चल रही थीं। हिंदू संगठन को आता देख आरोपित दिलदार फरार हो गया।
वहीं नाबालिग की माँ ने मोहम्मद दिलदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।