Tuesday, December 24, 2024

मोहम्मद सिराज पर ICC ने मैचा फीस का 20% लगाया जुर्माना, ट्रेविस हेड को डिमेरिट प्वाइंट में ही छोड़ा: एडिलेड टेस्ट में हुई थी नोकझोंक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार (9 दिसंबर 2024) को मोहमद सिराज और ट्रेविस हेड पर दंड लगाया है। दोनों के बीच एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान तीखी बहस हुई थी। सिराज पर उनके मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जबकि ट्रेविस हेड पर भी कार्रवाई हुई है। दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए एक-एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिराज पर जुर्माने की वजह आईसीसी के आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन बताया गया, जिसमें बल्लेबाज को अपमानजनक भाषा, इशारे या किसी भी ऐसी चीज से भड़काना शामिल है। वहीं, हेड पर आर्टिकल 2.13 के अंतर्गत कार्रवाई की गई, जो किसी खिलाड़ी, अम्पायर या मैच रेफरी के प्रति दुर्व्यवहार से जुड़ा है। दोनों खिलाड़ियों पर निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि यह उनके पिछले 24 महीनों में पहला उल्लंघन था।

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया था, जहाँ मैच के दौरान ही विवाद तब हुआ जब सिराज ने हेड को एक विकेट लेने के बाद तीखे शब्द कहे। एडेलेड ओवल में दर्शकों ने भी सिराज का विरोध किया। विवाद के बावजूद, दोनों खिलाड़ियों ने बाद में एक-दूसरे से गले मिल लिया।