उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में इमरान नाम के मुस्लिम शख्स ने 15 साल के एक लड़के को बरगला कर मुस्लिम बना दिया। इसके बाद उसे दिल्ली और रूड़की जैसी जगहों पर ले जाकर उसका ब्रेनवॉश किया गया। किशोर का धर्म परिवर्तन के बाद इमरान और उसके साथियों ने उसका खतना भी करवा दिया। इतना ही नहीं, उससे कलमा पढ़वाया और मांस खिलाया।
इमरान उस लड़के का पासपोर्ट बनवाकर उसे सऊदी अरब भेजना चाहता था। लड़के के पिता ने इमरान सहित तीन लोगों के खिलाफ सिविल लाइन्स पुलिस लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी जानकारी जब हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की। पुलिस ने आरोपित इमरान सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
ALERT: Now, minor Hindu boys are on the target!
— Treeni (@TheTreeni) March 27, 2025
Muzaffarnagar, UP:- Mohd Imran lured a 15-year-old boy into conversion with promises of 'hoors'. He forced him to recite the Kalma, eat meat, and undergo circumcision.
The boy was later threatened and taken to Roorkee, where the… pic.twitter.com/oEvb4bgkrU
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में यह भी जाँच कर रही है कि इमरान आखिर किशोर को सऊदी अरब क्यों भेजना चाहता था। क्या इमरान बच्चे का ब्रेनवॉश करके उसे सऊदी अरब में बेचकर मानव तस्करी कर रहा था। बता दें कि सऊदी अरब सहित मुस्लिम देशों में काम करने वाले गैर-मुस्लिम भारतीयों के उत्पीड़न की भयानक खबरें लगातार आती रहती हैं।