Friday, July 11, 2025

कॉन्ग्रेस नेता असलम खुर्शीद के भतीजे इमरान ने पहले किया युवती का रेप, फिर दवाई देकर गर्भपात कराया: धमकी देकर कहा- तेरे वीडियो वायरल कर दूँगा

मुरादाबाद के कटघर थाने में एक युवती ने इमरान खुर्शीद नाम के व्यक्ति पर शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इमरान खुर्शीद कॉन्ग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद का भतीजा है। युवती ने असलम खुर्शीद और इस्लाम खुर्शीद पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जाँच जारी है।

पीड़िता के मुताबिक नागफनी के झब्बू का नाला इलाके का रहने वाला इमरान खुर्शीद से 3 साल पहले उसकी मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गयी। 8 फरवरी 2023 को इमरान ने उसे अपने घर ले गया और दुष्कर्म किया। पीड़िता के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराया। इस दौरान शादी की बात कहने पर टालता रहा। आरोपित इमरान एक बार अपने दोस्त के घर पर भी ले गया और दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।

पीड़िता के मुताबिक उसने आरोपित के पिता इस्लाम खुर्शीद और उसके भाई असलम खुर्शीद से शिकायत की तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। अंत में पीड़िता ने पुलिस में आरोपित इमरान के अलावा उसके पिता और ताऊ के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।