मुरादाबाद के बिलारी इलाके एक फर्जी आधार सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह सेंटर वाजिद मलिक नाम का एक व्यक्ति चलाता था। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह गिरफ्तार किए जाने के समय फर्जी आधार कार्ड बना रहा था। छापे के समय भी बड़ी संख्या में लोग इस सेंटर पर मौजूद थे।
पुलिस ने छापेमारी में ढेर सारे दस्तावेज, रसीदें, छपे हुए कार्ड और उपकरण जब्त किए हैं। शुरुआती जाँच में पुलिस ने कथित तौर पर पाया है कि संभल हिंसा के बाद वाजिद ने सैकड़ों फर्जी आधार कार्ड बनाए। आरोप है कि उसने इन आधार कार्ड में पता और अन्य पहचान संबंधी विवरण बदल दिए।
पुलिस को पता चला है कि वाजिद का आधार कार्ड सेंटर अवैध था और इसकी एजेंसी UIDAI से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने कितने आधार में जानकारियाँ बदली हैं और वह लोग कौन थे, जिनके फर्जी आधार कार्ड बनाए गए।