बता दें कि मणिपुर में हाल ही में केंद्रीय बलों की 50 नई कंपनियों को भेजने का निर्णय लिया गया है। इनमें से बुधवार को आठ कंपनियाँ इंफाल पहुँची, जबकि 11 कंपनियाँ पहले से मौजूद थीं। इन कंपनियों में चार-चार कंपनियां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) से हैं, जिसमें एक कंपनी महिला बटालियन की भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल मई से मणिपुर में मैतेई और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा जारी है, जिसमें अब तक 220 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।