Sunday, July 6, 2025

रेप की 43% FIR झूठी, 200+ में नहीं मिले कोई सबूत: 96 महिलाओं पर हो गई कार्रवाई, गुरुग्राम की RTI से आया सामने

गुरुग्राम में दुष्कर्म के मामलों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जाँच में पता चला है कि पिछले पाँच वर्षों में दर्ज कराए गए दुष्कर्म के 43.6% मामले झूठे हैं। जिसके बाद पुलिस ने झूठा मामला दर्ज कराने वाली कई महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई भी की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह खुलासा एक RTI के तहत हुआ है। जाँच में सामने आया है कि 1 जनवरी 2020 से 18 दिसंबर 2024 तक गुरुग्राम में दुष्कर्म के कुल 955 मामले कराए गए। इनमें से 417 मामले ऐसे थे, जहाँ शादी का झाँसा देकर रेप करने की शिकायत की गई थी।

आरटीआई एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज ने बताया कि जाँच में पता चला है कि अधिकतर मामलों में अपनी मर्जी से शारीरिक संबंध बनाने के बाद भी शादी ना होने पर लड़कियों ने लड़कों पर रेप के झूठे आरोप लगाए हैं।

गुरुग्राम पुलिस के पास दर्ज 236 एफआईआर में पुलिस को शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों का कोई भी सबूत नहीं मिला, इसलिए ये मामले रद्द कर दिए गए। सच्चाई सामने आने के बाद 96 मामलों में झूठा केस दर्ज कराने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन्हें छह महीने की जेल की सजा दी गई है और जुर्माना भी लगाया गया है।