Wednesday, January 1, 2025

अज़ान के शोर से छात्रों को पढ़ने में हो रही दिक्क्त: पटपड़गंज की मस्जिदों को लेकर भाजपा नेता ने उठाया सवाल, दिल्ली पुलिस में की शिकायत

दिल्ली में भाजपा नेता रवींद्र सिंह उर्फ रवि नेगी ने मस्जिदों से होने वाली अजान की आवाज को कम करने की माँग उठाई है। इस बावत उन्होंने मधु विहार थाने में एक शिकायती पत्र भी दिया है। रवि नेगी बीजेपी के निगम पार्षद हैं। उन्होंने कहा है कि अजान के शोर के कारण आनी वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा हो रही है।

रवि नेगी ने 31 दिसंबर 2024 (मंगलवार) को थाना मधु विहार में अपनी वीडियो बनाकर इस समस्या के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने दावा किया कि कई छात्रों के माता-पिता उनके पास अजान के शोर की शिकायत लेकर गए थे। इन्हीं शिकायतों के आधार पर उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की माँग की है।

रवि नेगी ने अपनी शिकायत में पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र की सभी मस्जिदों का हवाला दिया है। उनका दावा है कि पुलिस की तरफ से उनको प्रभावी कार्रवाई का भरोसा मिला है। वेस्ट विनोद नगर से पार्षद रवि नेगी पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से मनीष सिसोदिया के खिलाफ भाजपा के प्रत्याशी रह चुके हैं। इस बार आप पार्टी ने यहाँ से अवध ओझा को चुनावी मैदान में उतारा है।