असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने धुबरी से ज़हीर अली नाम के मोस्ट वांटेड जिहादी को गिरफ्तार किया। असम पुलिस ने जहीर को ‘ऑपरेशन प्रघात’ के क्रम में पकड़ा, जो कट्टरपंथी और आतंकी संगठनों के खिलाफ चलाया जा रहा है।
STF के मुताबिक, ज़हीर अली ढुबरी जिले के बिलासीपारा थाना इलाके के खुटीगाँव गाँव का रहने वाला है। वो अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (Ansarullah Bangla Team) नाम के आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। अंसारुल्लाह में अल-कायदा का सहयोगी है। पुलिस के अनुसार, जहीर अली Ansarullah Bangla Team के सरगना जसीमुद्दीन रहमानी के करीबी मोहम्मद फरहान इस्राक की टीम में काम कर रहा था।
असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने राजीव सैकिया ने बताया कि अब तक 21 लोगों को ‘ऑपरेशन प्रघात’ के तहत पकड़ा गया है, जिनमें कई बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं। इन 21 में से एक बांग्लादेशी मोहम्मद साद रदी को भारत में कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने के लिए भेजा गया था।
STF ने ‘ऑपरेशन प्रघात’ के तहत भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, आपत्तिजनक दस्तावेज़ और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।