एक तरफ देश की रक्षा के लिए सेना के जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई है और उन्हें सीमा पर वापस बुला लिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रहने वाले 3 फौजी बेटों की माँ को अपने ही घर में हिंसा झेलनी पड़ रही है।
ग्वालियर में पुलिस की जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगाने पहुँचे बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उनके तीनों बेटे भारतीय सेना में हैं। सबसे छोटा बेटा प्रशांत भदोरिया हाल ही में सीमा पर गया है। उसके जाते ही पत्नी बबीता तोमर ने प्रशांत के माँ-बाप को घर से बाहर निकाल दिया और घर पर कब्जा कर लिया।
बबीता ने दिल्ली में रह रहे दूसरे बेटे के खिलाफ पड़ाव थाने में झूठा मुकदमा भी दर्ज करवा दिया। इसके अलावा बबीता ने अपनी बहन और कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर माँ और घर पर पत्थर भी फेंके। पूरी घटना को सीसीटीवी फुटेज भी रिकॉर्ड किया गया है।
वर्तमान में प्रशांत के माँ-बाप किराए के घर में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने उनका मामला सुनकर पुरानी छावनी थाना को जाँच के आदेश दिए हैं।