Saturday, March 29, 2025

रामनवमी-नवरात्र के लिए लगाए गए थे भगवा झंडे, दामोह CMO ने उतरवाया तो भड़के हिंदू: चेहरे पर पोत दी कालिख, कलेक्टर ने जारी किया ‘कारण बताओ’ नोटिस

मध्यप्रदेश के दमोह में शनिवार (29 मार्च 2025) सुबह नगरपालिका के सीएमओ प्रदीप शर्मा का मुँह हिंदू संगठनों ने जुड़े युवाओं ने काला कर दिया। दरअसल, सीएमओ ने रामनवमी और नवरात्रि के लिए घंटाघर पर लगे भगवा झंडों को हटाने का आदेश दिया था। इसका विरोध हिंदू संगठन कर रहे थे।

इसके बावजूद कर्मचारियों ने झंडे उतारने शुरू कर दिए तो युवक भड़क गए। उन्होंने भगवा झंडे उतारने की कोशिश करते कर्मचारियों को रोक दिया और घंटाघर पर चक्का जाम कर सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

इसी बीच पूर्व पार्षद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल और छोटू यादव सीएमओ के घर पहुँच गए और उनके आदेश के विरोध स्वरूप उनके मुँह पर कालिख पोत दी और प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं पर हमला बताया। उनका कहना था कि ऐसा पहली बार हुआ है।

इस पूरे मामले को कलेक्टर सुधीर कोचर ने दुर्भाग्यपूर्ण कहा और जाँच का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि शोकॉज नोटिस भेजा जाएगा और 10 अप्रैल तक रिपोर्ट शासन को जाएगी।