Tuesday, June 24, 2025

‘एक रात में पूरा भारत साफ’: मोहम्मद जावेद, शहनाज परवीन, नसीम बानो…MP में भी मिले 3 ‘गद्दार’, पाकिस्तान का कर रहे थे गुणगान- PM मोदी और हिंदुओं को दे रहे थे गाली

भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को सबक सिखाने में लगी हुई है। वहीं, देश के ही कुछ गद्दार पाकिस्तान प्रेमी बने हुए हैं। मध्य प्रदेश में ऐसे तीन मामले सामने आए हैं। इंदौर, सीहोर और डिंडौरी जिलों में ऐसे लोगों ने सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो शेयर किया। इसके बाद आरोपितों पर पुलिस कार्रवाई की गई।

पहला मामला इंदौर से है। जहाँ मेट्रो की कंस्ट्रक्शन कंपनी में कर्मचारी मोहम्मद जावेद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। यहाँ तक की ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए और कहा कि एक रात में सारा। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। करणी सेना की FIR पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

दूसरा केस सीहोर में सरकारी शिक्षिका शहनाज परवीन के अपमानजनक वीडियो जारी करने का है। वीडियो में शहनाज पाकिस्तान फौज की सलामती की दुआ माँग रही है और उनकी सराहना करती है। वीडियो वायरल होते ही SDM के आदेश के बाद शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया।

वहीं, डिंडौरी जिले में आदर्श कॉलेज की गेस्ट लेक्चरर डॉ. नसीम बानो ने व्हाट्सएप पर सीताहरण से संबंधित भड़काऊ स्टेटस लगाया। साथ पहलगाम हमले को लेकर व्हाट्सएप पोस्ट पर लिखा था कि आतंकवादियों के धर्म पूछझकर गोली मारने और जय श्री राम के नारे लगवाकर मारने में कोई अंतर नहीं है। बानो पर धार्मिक भावनाएँ भड़काने के आरोप में पुलिस से शिकायत की गई।