Thursday, April 17, 2025

मोहम्मद शमी को MP के मंत्री ने लिखा पत्र, कहा- डरने की जरूरत नहीं: क्रिकेटर की बेटी को होली के रंग में रंगा देख भड़के हुए हैं कट्टरपंथी-कठमुल्ले

मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर इस्लामी कट्टरपंथियों की धमकी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि कट्टरपंथी और चरमपंथी अब अपनी सीमाएँ लांघ रहे हैं। 

मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने को शरीयत के खिलाफ बताने वाले मौलाना के बयान को भी विश्वास सारंग ने आपत्तिजनक करार दिया है। उन्होंने मोहम्मद शमी को एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा है कि मोहम्मद शमी या फिर उनकी बेटी को कट्टरपंथियों से डरने की कोई जरूरत नहीं है। 

इसको लेकर उन्होंने मोहम्मद शमी को पत्र भी लिखा है। मंत्री सारंग ने कहा है कि ऐसी धमकी वाली भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कट्टरपंथियों द्वारा शमी की बेटी को धमकाए जाने के मामले में कॉन्ग्रेस की चुप्पी पर भी प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है। 

गौरतलब है कि होली पर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने शर्म करने और जाहिल बताने’ जैसे कमेन्ट किए थे। मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने इसे गैर इस्लामी भी बताया था।