Monday, June 2, 2025

‘ईद पर गाय की कुर्बानी देने से सवाब मिलता है’: उज्जैन के मौलाना ने शेयर किया विवादित Video, अखंड हिंदू सेना ने दर्ज कराई FIR तो घर छोड़कर भागा

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मौलाना तुरब अली पर देश विरोधी पाकिस्तान का भड़काऊ वीडियो शेयर करने का आरोप है। अखंड हिंदू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत ने मौलाना के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। इसके बाद से ही मौलाना फरार चल रहा है। पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर तलाश में जुटी है।

दरअसल, एक पाकिस्तानी मौलाना ने वीडियो में ईद पर गाय की कुर्बानी देने से सवाब मिलने की बात कही। इस वीडियो को उज्जैन के मौलाना तुरब अली ने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। पुलिस से की शिकायत में बताया गया कि तुरब अली के पोस्ट पर हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुँची है।

महिदपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आपत्तिजनक वीडियो को फोरेंसिक जाँच और साइबर सेल को भेजा है। तुरब अली के अन्य सोशल मीडिया पोस्ट की भी जाँच की जा रही है। FIR होने के बाद पुलिस मौलाना के घर पहुँची, लेकिन वह भाग निकला। उसकी तलाश कर रहे हैं।