मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक होटल में साहिल शेख को हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया। सूचना पर बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता पहुँचे और साहिल की जमकर पिटाई की। युवती ने कहा कि साहिल उसे धमकाकर होटल में लेकर आया है।
दरअसल, मंगलवार (01 जुलाई 2025) को पल्या रोड निवासी साहिल शेख युवती को घिनोदा के एक होटल लेकर पहुँचा। इसकी जानकारी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी, जिसके बाद 6 से 7 कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुँचकर हंगामा मचाया। जिस कमरे में साहिल युवती को लेकर ठहरा था, कार्यकर्ता उस कमरे में खिड़की से घुसे।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने साहिल पर केस दर्ज किया। साथ ही होटल संचालक यूसुफ पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने बताया कि साहिल ने युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती की। फिर युवती ने उससे बात बंद कर दी तो साहिल ने जान देने की धमकी देकर युवती को होटल बुलाया।