युवती गौतमबुद्धनगर के अनिल भाटी कॉलोनी में रहती है। पीड़िता के मुताबिक इंस्टाग्राम पर सचिन नाम से मुबस्मीर ने फर्जी अकाउंट बनाया और लड़कियों से दोस्ती करने लगा। उसने पहले भी तीन लड़कियों से शादी रचा कर उनका धर्मांतरण करा चुका है। मुबस्मीर एक मुस्लिम लड़की से भी निकाह कर चुका है।
पीड़िता के मुताबिक 4 जून 2020 को उन दोनों ने नोएडा स्थित हनुमान मंदिर में शादी की थी। पीड़िता के गर्भवती होने पर जब उसने धर्मांतरण का दबाव बनाया तब उसे सच्चाई पता चली।
पीड़िता ने स्थानीय पुलिस के अलावा यूपी महिला आयोग, सीएम योगी आदित्यनाथ को भी मामले की जानकारी दी है।
स्थानीय एसएसपी के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर मुबस्मीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश जारी है।