Thursday, December 12, 2024

अब्बा का नाम ‘इंतजार अली’, पर थार पर ‘ठाकुर’ लिख आँखों में धूल झोंक रहा था: वीडियो वायरल होने के बाद FIR, हथियार लहराने में तीन भाई भी जा चुके हैं जेल

उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास गढ़मुक्तेश्वर हाईवे पर थार गाड़ी की छत पर मिट्टी लादकर तेज गति से दौड़ाने के मामले में इंतजार अली के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। इसका एक वीडियो भी शुक्रवार (29 नवंबर) को वायरल हुआ था। थार की छत पर रखी मिट्टी के कारण पीछे से आने वाली गाड़ियों के सवारों के आँखों में धूल भर गया और हादसा होते-होते बचा। आरोपित ने गाड़ी पर ‘ठाकुर’ लिखवा रखा है।

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने थार के मालिक को 24,000 रुपए का चालान भेजा है। यह थार मुंडाली निवासी इंतजार अली के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना के इंतजार का बेटा गाड़ी चला रहा था। एसपी सिटी ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। यति नरसिंहानंद के बयान के खिलाफ प्रदर्शन में इंतजार अली के तीन बेटे लाठी-डंडा लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया था।