Saturday, January 11, 2025

अंग्रेजों के देश ब्रिटेन में सबसे ज्यादा पैदा हुए ‘मुहम्मद’, ‘मोहम्मद’, और मोहेम्मद: 2023 का चौंकाने वाला डेटा

ब्रिटेन में 2023 के लिए लड़कों के सबसे लोकप्रिय नामों की सूची जारी हुई, जिसमें ‘मुहम्मद’ पहला स्थान हासिल करने वाला नाम बन गया। ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड और वेल्स में माता-पिता ने अपने बच्चों के लिए सबसे अधिक बार ‘मुहम्मद’ नाम चुना। मुहम्मद के अलग-अलग स्पेलिंग वाले 3 नाम इस टॉप 100 की लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल मुहम्मद ने पिछले कई वर्षों से टॉप पर चल रहे नाम ‘नोआ’ को पीछे छोड़ दिया। 2023 में कुल 4,661 बच्चों का नाम मुहम्मद (Muhammad) रखा गया, जबकि अलग स्पेलिंग में मोहम्मद (Mohammed) नाम 1601 बच्चों को और मोहेम्मद (Mohammad) नाम 835 बच्चों को दिए गए। इस तरह कुल 7097 बच्चों का नाम इस नाम के विभिन्न रूपों से रखा गया। मोहम्मद नाम पिछले 10 साल से टॉप 10 में चल रहा है।

फोटो साभार: ONS.Gov.uk

ONS इन वैरिएंट को अलग नामों के रूप में गिनता है, लेकिन ये अरबी भाषा का एक ही शब्द है, जिसे रोमन यानी अंग्रेजी में अलग-अलग स्पेलिंग के साथ लिखा जाता है। इस नाम के अलावा, संस्कृत मूल का नाम ‘बोधि’ भी टॉप 100 में 100वें स्थान पर आया, जिसे 532 बच्चों को दिया गया।