बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान के घर को इस्लामी कट्टरपंथियों ने आग लगा दी। उन्होंने इसमें खूब तोड़-फोड़ मचाई। इस घर को कट्टरपंथियों ने बुलडोजर चला कर तहस नहस कर दिया। यह कार्रवाई बुधवार (5 फरवरी 2025) से चालू हुई और गुरुवार को भी चालू है।
इसी ऐतिहासिक घर से मुजीबुर रहमान ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया था। अब इसे पूरी तरह बर्बाद किया जा चुका है। यूनुस सरकार ने इस मामले पर चुप्पी साध ली और उसके सुरक्षाबल हाथ बाँधे खड़े रहे। यूनुस सरकार की शह पर हुई इस कारस्तानी का शेख हसीना ने जवाब दिया है।
शेख हसीना ने कहा, “कुछ लोग देश की आज़ादी को बुलडोजर से तोड़ देंगे, उनके पास पहले ये ताकत नहीं थी। वो इमारत तोड़ सकते हैं, लेकिन इतिहास को नहीं मिटा सकते।”