मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सरकारी स्कूल परिसरों में कई मज़ार बनाए जाने के मामले सामने आए हैं। इस मामले में छात्रों और शिक्षकों ने शिकायत की है कि स्कूल में बने इन मज़ारों पर बाहरी लोग आते हैं और अंधविश्वास फैलाने वाली गतिविधियाँ होती हैं।
जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 1837 में स्थापित एक्सीलेंस स्कूल के परिसर में 7 मज़ार पाए गए, जिनमें से कुछ को अलग दीवार और जालियों से घेरा गया है। इन मज़ारों पर हरे चादर, अगरबत्ती और अन्य सामग्री देखी गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सरकारी ज़मीन पर कब्जा करने की साजिश है।
#BreakingNews | मध्य प्रदेश के सीहोर में मजारों का मकड़जाल, स्कूल परिसर में लगातार बन रहे हैं मजार #MadhyaPradesh #Sehore @_poojaLive @Zeepramod pic.twitter.com/pbagYhxMjb
— Zee News (@ZeeNews) December 6, 2024
रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने हरकत में आकर पुलिस को मामले की जाँच के लिए भेजा। वहीं, हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर अवैध कब्जा नहीं हटाया गया, तो वे हर मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ करेंगे।
#BreakingNews : Zee News की खबर का बड़ा असर, स्कूल परिसर पहुंचे आला पुलिस अधिकारी, एमपी के सीहोर में स्कूल परिसर में बन रहे मजार#MPNews #School #Police | @ramm_sharma @Zeepramod pic.twitter.com/hmpRZqoMoJ
— Zee News (@ZeeNews) December 6, 2024
स्कूल प्रशासन ने इन मज़ारों के बारे में अनभिज्ञता जताई है, जबकि स्थानीय लोगों ने 20 से अधिक मज़ार होने और रात में शैतान भगाने गतिविधियाँ होने की बात कही है। मामले ने छात्रों की सुरक्षा और स्कूल की ज़मीन पर खतरा पैदा कर दिया है।