Monday, October 7, 2024

खुद की ही रिवॉल्वर से अभिनेता गोविंदा के पैर में लगी गोली, खतरे से बाहर हैं ‘हीरो नंबर 1’

अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को पैर में गोली लगने के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार गोविंदा को गोली अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से लगी है।

उनके मैनेजर शशि सिन्हा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया है कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर वे केस में रख रहे थे। लेकिन रिवॉल्वर उनके हाथ से छूट गई और मिसफायर की वजह से गोली उनके पैर में लग गई। मैनेजर के अनुसार डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है। गोविंदा अभी भी अस्पताल में हैं। लेकिन उनकी हालत ठीक है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू जैसी फिल्मों के चर्चित अभिनेता गोविंदा के साथ यह घटना उनके घर में ही 1 अक्टूबर 2024 की सुबह करीब 4.45 बजे हुई। 60 वर्षीय अभिनेता को इसके बाद तत्काल मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया। इस घटना पर गोविंदा के परिवार का अभी बयान नहीं आया है।