Thursday, March 20, 2025

बम लेकर हवाई जहाज में बैठा है मोहम्मद, जा रहा है अजरबैजान: मुंबई एयरपोर्ट को मिली धमकी, कॉल कटते ही जाँच शुरू

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट को 13 नवंबर 2024 की दोपहर बम धमकी आई। कॉल करने वाले ने कहा कि कोई मोहम्मद नाम का शख्स बम सामग्री लेकर अजरबैजान जा रहा है। कॉल के कटते ही सीआईएसएफ तुरंत अलर्ट हो गई। उन्होंने सहार थाने में जानकारी दी और संयुक्त जाँच अभियान शुरू हुआ।

अभी तक हुई जाँच पड़ताल में कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। अधिकारियों ने कहा है कि ऐसे मामलों में कहीं से कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है। सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। अब पुलिस उस कॉलर का पता लगाने में जुटी जिसने कॉल कर धमकी दी।

बता दें कि पिछले कुछ समय से एयरपोर्टों को मिली धमकियों के मामलों में बहुत वृद्धि हुई है। अक्टूबर में आई रिपोर्ट के मुताबिक 100 से ज्यादा एयरपोर्टों को इस प्रकार की कॉल करके धमकाया गया जिसमें कई कॉल फर्जी थीं।