#Maharashtra | छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर को बम से उड़ाने की धमकी मिली. एक अज्ञात कॉलर ने सीआईएसएफ कंट्रोल रूम को फोन कर दावा किया कि एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश चल रही है. #MumbaiAirport #BombThreat #ThreatCall #ATCard | @dipeshtripathi0
— AajTak (@aajtak) November 14, 2024
पूरी… pic.twitter.com/PPlAD9coKz
अभी तक हुई जाँच पड़ताल में कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। अधिकारियों ने कहा है कि ऐसे मामलों में कहीं से कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है। सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। अब पुलिस उस कॉलर का पता लगाने में जुटी जिसने कॉल कर धमकी दी।
बता दें कि पिछले कुछ समय से एयरपोर्टों को मिली धमकियों के मामलों में बहुत वृद्धि हुई है। अक्टूबर में आई रिपोर्ट के मुताबिक 100 से ज्यादा एयरपोर्टों को इस प्रकार की कॉल करके धमकाया गया जिसमें कई कॉल फर्जी थीं।