मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर 27 अक्टूबर 2024 को भगदड़ देखने को मिली। घटना में कम से कम 9 यात्री घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Maharashtra | Visulas from Bandra Terminus where 9 people have been injured in a stampede due to a rush on platform number 1 of the Terminus Injured passengers have been shifted to a hospital: BMC pic.twitter.com/PccL3kjhp2
— ANI (@ANI) October 27, 2024
जानकारी के मुताबिक, दीवाली से पहले स्टेशन पर यह भगदड़ का माहौल सुबह लगभग 3 से 4 बजे के बीच देखने को मिला जब ट्रेन नंबर 22921, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर भीड़ इकट्ठा हुई।
A stampede at Platform No. 1, Bandra Terminus, occurred at 5:10 a.m. on October 27 as heavy passenger rush led to overcrowding. Train No. 22921, the Bandra-Gorakhpur Express, saw heightened demand, resulting in nine reported injuries, including two in critical condition
— Mid Day (@mid_day) October 27, 2024
Via:… pic.twitter.com/qNo4jBKeVg
बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में आरपीएफ जवान मौजूद थे लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि स्थिति बेकाबू हो गई। सामने आए वीडियो में रेलवे ऑफिसर घायल यात्री को इलाज के लिए लेकर जाते दिख रहे है। वहीं पटरियों पर लोगों के जूते-चप्पल पड़े दिख रहे हे।