Saturday, November 2, 2024

गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए जुटे थे यात्री, मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर मच गई भगदड़: दीपावली में घर पहुँचने की जद्दोजहद में कई घायल

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर 27 अक्टूबर 2024 को भगदड़ देखने को मिली। घटना में कम से कम 9 यात्री घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, दीवाली से पहले स्टेशन पर यह भगदड़ का माहौल सुबह लगभग 3 से 4 बजे के बीच देखने को मिला जब ट्रेन नंबर 22921, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर भीड़ इकट्ठा हुई।

बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में आरपीएफ जवान मौजूद थे लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि स्थिति बेकाबू हो गई। सामने आए वीडियो में रेलवे ऑफिसर घायल यात्री को इलाज के लिए लेकर जाते दिख रहे है। वहीं पटरियों पर लोगों के जूते-चप्पल पड़े दिख रहे हे।