मुंबई के गोरेगाँव की फिल्म सिटी में अनुपमा का सेट है। सोमवार सुबह शूटिंग शुरू होने से करीब दो घंटे पहले यहाँ अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि सेट पूरी तरह से जल गया। घटना के समय सभी कर्मचारी और कलाकार शूटिंग की तैयारी कर रहे थे।
Massive Fire Breaks Out on the Set of ‘Anupamaa’ in Mumbai’s Film City – AICWA Demands High-Level Investigation and Accountability
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) June 23, 2025
Mumbai, 23rd June 2025 – A major fire broke out early this morning at 5:00 AM on the set of the popular television serial Anupamaa in Film City,… pic.twitter.com/KjxXGyM9mn
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँची, जिसके बाद स्थिति को काबू में कर लिया गया। जानकारी के अनुसार ये आग पहले एक टेंट में लगी थी, फिर अनुपमा के सेट तक पहुँची।
घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं आग लगने के कारणों की भी जाँच की जा रही है। घटना के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालाँकि इस पर अब प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फणडवीस से घटना की न्यायिक जाँच की माँग की है। एसोसिएशन ने तुरंत फिल्म सिटी के एमडी और मुंबई लेबर कमिश्नर पर एक्शन लेने की माँग की है। इनलोगों पर सेफ्टी प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप भी लगाया है। संगठन ने अनुपमा के निर्माता पर एफआईआर दर्ज करने की भी माँग की है।