Sunday, July 13, 2025

मुंबई फिल्म सिटी में जलकर राख हुआ ‘अनुपमा’ का सेट, कुछ घंटे बाद होनी थी शूटिंग: AICWA ने कहा- निर्माताओं पर हो FIR

लोकप्रिय धारावाहिक अनुपमा के सेट पर सोमवार (23 जून 2025) को अचानक आग लग गई। आग लगने के विडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

मुंबई के गोरेगाँव की फिल्म सिटी में अनुपमा का सेट है। सोमवार सुबह शूटिंग शुरू होने से करीब दो घंटे पहले यहाँ अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि सेट पूरी तरह से जल गया। घटना के समय सभी कर्मचारी और कलाकार शूटिंग की तैयारी कर रहे थे।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँची, जिसके बाद स्थिति को काबू में कर लिया गया। जानकारी के अनुसार ये आग पहले एक टेंट में लगी थी, फिर अनुपमा के सेट तक पहुँची।

घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं आग लगने के कारणों की भी जाँच की जा रही है। घटना के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालाँकि इस पर अब प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फणडवीस से घटना की न्यायिक जाँच की माँग की है। एसोसिएशन ने तुरंत फिल्म सिटी के एमडी और मुंबई लेबर कमिश्नर पर एक्शन लेने की माँग की है। इनलोगों पर सेफ्टी प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप भी लगाया है। संगठन ने अनुपमा के निर्माता पर एफआईआर दर्ज करने की भी माँग की है।