मुंबई के खार घर इलाके में 9 जून 2025 को एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। पाकिस्तानी नागरिक संजय सचदेव उर्फ नोतन दास ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी पत्नी सपना की चाकू से हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर ली। दंपती कुछ महीनों पहले अपने दो बच्चों (6 और 10 साल) के साथ पाकिस्तान से भारत आए थे और लंबी अवधि के वीजा पर खार घर में रह रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना तब सामने आई जब उनका छोटा बेटा स्कूल से लौटा और दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियों ने सपना की बहन को बुलाया, जिसने फ्लैट खुलवाया। वहां संजय और सपना खून से लथपथ मिले। पुलिस के मुताबिक, संजय ने सपना की गर्दन, पीठ और कंधे पर चाकू से वार किया और फिर खुद पर हमला किया। अस्पताल ले जाते समय संजय की मौत हो गई।
जाँच में पता चला कि दंपती आर्थिक मुश्किलों से जूझ रहे थे और पाकिस्तान लौटने की तैयारी में थे। सपना की बहन, जो भारतीय नागरिक है, उनकी आर्थिक मदद कर रही थी। पुलिस ने IPC धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।