अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण कम से कम 10 से 12 यात्री ट्रेन से गिरे हैं। जिन याकत्रियों के साथ यह घटना हुई है वह ट्रेन के दरवाजे पर लटककर काम पर जा रहे थे।
BREAKING: Several passengers on a Mumbai local fall on the tracks, allegedly due to overcrowding.
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) June 9, 2025
The incident happened while the local train was travelling from Mumbra towards CSMT. pic.twitter.com/lkXXNgu2iX
घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घटना की जाँच जारी है। बाकी डिटेल आना अभी बाकी है। जिस ट्रेन में हादसा हुआ वो शिवाजी महाराज टर्मिनस से ठाणे के कसारा इलाके की ओर जा रही थी।