मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (MCOCA) की धाराएँ लगाई हैं। पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपित श्विक कुमार गौतम भी शामिल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कानून अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए लागू किया गया है, जिसमें आरोपितों के पुलिस के सामने दिए गए बयान अदालत में प्रमाण के रूप में स्वीकार्य होते हैं और जमानत मिलना मुश्किल होता है।
बता दें कि 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को बांद्रा में उनके बेटे विधायक ज़ीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों द्वारा की गई थी। उन्हें दो गोलियाँ लगी थीं और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को हत्या में भूमिका के आरोप में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपित शुभम लोंकर और ज़ीशान मोहम्मद अख्तर अभी फरार हैं।