Monday, April 21, 2025

‘गंदी बात’ पर एकता कपूर और उनकी माँ से पूछताछ, मुंबई पुलिस ने 24 अक्टूबर को फिर बुलाया: POCSO में हुआ है केस

मुंबई पुलिस ने 22 अक्टूबर 2024 को एकता कपूर और उनकी माँ शोभा कपूर से पूछताछ की। यह पूछताछ दोनों के खिलाफ POCSO एक्ट में दर्ज मामले को लेकर हुई है। ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिगों को आपत्तिजनक तरीके से दिखाने के कारण माँ-बेटी के खिलाफ कोर्ट के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है।

मुंबई पुलिस ने एकता और उनकी माँ को 24 अक्टूबर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। बोरिवली के एमएचबी थाने में एकता, उनकी माँ शोभा कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

हालाँकि एकता कपूर की ऑल्ट बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड ने एक बयान जारी कर आरोपों का खंडन किया है। कहा है कि वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में POCSO अधिनियम सहित सभी कानूनों का पूरी तरह से पालन किया गया है और नाबालिगों को आपत्तिजनक तरीके से नहीं दिखाया गया है। बयान में यह भी कहा गया है कि शोभा और एकता कंपनी के दिन-प्रतिदिन के कामकाज में शामिल नहीं हैं और कंटेंट की रणनीति अलग-अलग टीमें बनाती हैं।