Saturday, March 15, 2025

रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुँची मुंबई पुलिस, असम में भी हुई FIR: समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में की थी ‘मम्मी-पापा का सेक्स…’ जैसी टुच्ची बात

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट शो’ में जाने के बाद रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, माता-पिता को लेकर गंदी टिप्पणी करने के मामले मे मुंबई पुलिस की एक टीम ने आज उनपर एक्शन लिया है। मुंबई पुलिस की टीम उनके घर पहुँच गई है। आगे क्या कार्रवाई होगी इसपर सूचना आना शेष है।

इससे पहले इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस जारी किया था। साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने की माँग की थी। इसके बाद यूट्यूब ने भी समय रैना के चैनल से उस वीडियो को हटवा दिया।

बता दें कि रणवीर की टिप्पणी वायरल होने के बाद उनके खिलाफ असम समेत कई जगह एफआईआर दर्ज हुई है। उनके खिलाफ महिला आयोग में भी शिकायत दी गई है।