Tuesday, June 10, 2025

दिल्ली के कोर्ट ने दी आतंकी तहव्वुर राणा को फोन करने की अनुमति, परिवार से करेगा बात: तिहाड़ जेल में बंद है 26/11 हमले का प्लानर

26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपित तहव्वुर राणा परिवार से फोन पर बात कर सकता है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार (09 मई 2025) को राणा को सिर्फ एक फोन कॉल की इजाजत दी है। जज ने कहा कि यह कॉल मैनुअल के अनुसार होगी और तिहाड़ जेल प्रशासन की निगरानी में की जाएगी।

कोर्ट ने जेल अधिकारियों को एक रिपोर्ट भी दाखिल करने का निर्देश दिया, जिसमें राणा को नियमित फोन कॉल की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं। इस पर उनका रुख स्पष्ट किया गया हो। ये आदेश तहव्वुर राणा द्वारा दायर याचिका के बाद दिया गया है। इस याचिका में राणा ने परिवार से बात करने की अनुमति माँगी थी।

गौरतलब है कि 64 वर्षीय आतंकी तहव्वुर राणा न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। 04 अप्रैल 2025 को अमेरिका की शीर्ष अदालत से प्रत्यर्पण कर उसे भारत लाया गया था।