मुंगेर के जमालपुर स्थित मोहनपुर खलासी मोहल्ले की 19 वर्षीय खुशबू कुमारी ने डेढ़ लाख रुपए का iPhone न मिलने पर अपने हाथों पर ब्लेड से सौ से अधिक वार कर खुद को घायल कर लिया। खुशबू पिछले तीन महीने से अपने माता-पिता से महँगे आईफोन की माँग कर रही थी, लेकिन मजदूरी कर परिवार चलाने वाले माता-पिता उसकी यह इच्छा पूरी नहीं कर सके।
जब माँ ने दोबारा मना किया, तो गुस्से में आकर खुशबू ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और अपने हाथों पर गहरे घाव कर लिए। घटना के बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, जख्म गहरे नहीं हैं, लेकिन गंभीर हैं और इलाज जारी है।
खुशबू ने बताया कि उसने छह महीने पहले गाँव के एक युवक सत्यम से भागकर शादी की थी, लेकिन वह अभी पढ़ रहा है और उसे फोन दिलाने में असमर्थ था। लेकिन, बेटी लगातार माता-पिता से Apple के फोन की माँग कर रही थी। माँ सुशीला देवी ने कहा, “हम गरीब मजदूर हैं, इतने महँगे फोन का खर्च नहीं उठा सकते।”
फिलहाल, खुशबू का इलाज चल रहा है, और उसने दोबारा ऐसा न करने की बात कही है।