मेरठ में पति सौरभ की हत्यारोपित मुस्कान माँ बनने वाली है। पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब थी, पेट दर्द और उल्टियाँ हो रही थीं। जेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और उसकी जाँच का फैसला किया। सोमवार (7 अप्रैल 2025) को जिला अस्पताल की टीम जेल पहुँची और प्रेग्नेंसी टेस्ट किया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद जेल आने पर उसका पहला टेस्ट निगेटिव था। जेल प्रशासन का कहना है कि मुस्कान की हालत ठीक है, उसे कोई बड़ी परेशानी नहीं है। डॉक्टरों ने स्त्री रोग विशेषज्ञ से चेकअप और इलाज की सलाह दी। मुस्कान को चक्कर और कमजोरी की शिकायत थी, जिसके बाद जेल के चिकित्सकों ने ये कदम उठाया।
सीएमओ ने भी उसके प्रेग्नेंट होने की पुष्टि की है। उसकी जाँच कोमल नाम की डॉक्टर ने की।