उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सुभाषनगर की एक युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी की। इस वीडियो में युवती ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
वीडियो में युवती ने अपना नाम रिफा बताया है। उसने कहा कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से पड़ोस में रहने वाले विष्णु से प्रेम विवाह किया है। रिफा का आरोप है कि शादी के बाद से उसके घरवाले उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकियाँ दे रहे हैं।
रिफा ने बताया कि घर से निकलते समय उसकी माँ ने ही उसे भेजा था, लेकिन अब वही उन्हें परेशान कर रही हैं। उसने यह भी आरोप लगाया कि घरवालों ने एक ऑटो चालक को भी झूठे केस में फँसाया है, जिसने सिर्फ उनकी मदद की थी।
वीडियो में रिफा ने बताया कि उसके चाचा जाकिर और जाबिर ने उन्हें मारने के लिए गुंडों को सुपारी दी है। रिफा ने कहा, “हम लोग दिन-रात डर में जी रहे हैं। हमारी जान को खतरा है। हमें पुलिस सुरक्षा चाहिए।”
बरेली पुलिस ने इस मामले पर ध्यान दिया है और आरोपों की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे वीडियो की सच्चाई का पता लगा रहे हैं और जल्द ही युवती और उसके पति से बात करेंगे। अगर आरोप सही पाए गए, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।