Wednesday, July 9, 2025

‘अपनी छोटी बहन को बुलाओ, बच्चा पैदा करना है’: सहारनपुर में शख्स बीवी पर डाल रहा था दबाव, इनकार करने पर तीन तलाक देकर घर से निकाला

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नसीम बीवी पर छोटी साली को बुलाने का दबाव डाल रहा था, ताकि उससे वह बच्चा पैदा कर सके। संतान पैदा नहीं होने के लिए वह अपनी बीवी को दोषी बता रहा था। जब बीवी ने अपनी छोटी बहन को बुलाने से इनकार कर दिया तो शख्स ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित शौहर समेत तीन लोगों के मामला दर्ज किया है।

पीड़िता के अब्बू ने बताया कि उसने बेटी का निकाह पाँच साल पहले गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के भाभरेकी गाँव में की थी। कुछ समय बाद जब बेटी को संतान नहीं हुई तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी और ताने दिए जाने लगे। महिला के अब्बू का कहना है कि जब वह समझाने के लिए बेटी के ससुराल पहुँचे तो उसके सामने ही दामाद ने बेटी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।