Tuesday, June 17, 2025

मेरे भाई से करवाओ हलाला, फिर साथ रखूँगा: पंचायत में फिरोज ने बीवी के सामने रखी शर्त

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक मुस्लिम महिला को उसके पति फिरोज ने दहेज़ की माँग पर मारापीटा और तलाक देकर घर से निकाल दिया। जब इस पर पंचायत हुई तो महिला के सामने फिरोज ने हलाला करवाने की शर्त रख दी। महिला से कहा गया कि उसे फिरोज के छोटे भाई से हलाला करवाना होगा।

पीड़िता ने बताया है कि फिरोज उससे ₹3 लाख और बाइक के दहेज़ की मांग निकाह के बाद भी करता था। जब उसकी यह माँग नहीं पूरी हुई तो उसे घर से निकाल दिया और तीन तलाक दिया। इसके बाद पंचायत में मामला सुलझाने की कोशिश हुई तो हलाला करवाने की शर्त रख दी गई।

पीड़िता ने बांदा में अब पुलिस से इस संबंध में शिकायत की है। बांदा के एसपी ने इस संबंध में अब फिरोज के परिवार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।