त्रिपुरा में 12 अप्रैल 2025 को इस्लामी कट्टरपंथियों ने वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उनाकोटि जिले के कैलाशहर हाइवे पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में कॉन्स्टेबल देबजीत दास और एसडीपीओ कैलाशहर जयंत करमाकर घायल हो गए। पुलिस ने 7 हमलावरों को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शनकारी तिलबाजार से एसडीएम के पुराने कार्यालय तक जुलूस निकालना चाहते थे। रोके जाने पर उन्होंने पुलिस को निशाना बनाया। एक इस्लामी कट्टरपंथी ने पुलिस पर हमले की कबूलते हुए कहा, “जब तक हमें नहीं रोका गया, सब कुछ शांतिपूर्ण चल रहा था। हम केवल लोकतांत्रिक तरीके से अपनी माँग उठा रहे थे। अचानक पुलिस बीच में आ गई, जिसे देखकर भीड़ गुस्सा गई और हाथापाई हो हुई।”
हमले के बाद खुद को बचाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्च भी किया। लेकिन इस्लामी कट्टपंथी हमला करते रहे। इसके बाद DIG रथीरंजन देबनाथ के निर्देश पर हालात पर काबू पाए गए। इलाके में TSR, CRPF और BSF की टीमें तैनात की गई है। कथित तौर पर इस्लामी भीड़ का नेतृत्व कॉन्ग्रेस नेता बदरूज जमां कर रहा था।