जोधपुर में 17 साल के अनुसूचित जाति के 17 साल के किशोर पर कुछ मुस्लिम लोगों ने पानी के गुब्बारे को लेकर हमला कर दिया। ये घटना प्रताप नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी की है, जहाँ सोमवार (10 मार्च 2025) की शाम को 5 बजे ये हमला हुआ। लड़के की माँ ने पुलिस में शिकायत दर्ज की।
पीड़ित की माँ ने बताया कि उनका बेटा टीवी देख रहा था, तभी 5-6 लोग उनके घर आए। जैसे ही लड़के ने दरवाजा खोला, उन लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर माँ बाहर आई तो हमलावरों ने उन्हें और बेटे को गालियाँ दीं। जातिसूचक टिप्पणियाँ भी कीं।

इस दौरान हमलावरों ने पूछा, “तूने हमारे ऊपर गुब्बारा कैसे मारा?” फिर एक ने गाड़ी की चाबी से लड़के के सिर पर वार किया, जिसे ऑपरेशन करके निकाला गया।

इस दौरान लड़के की माँ को भी पीटा गया। बड़े भाई ने मदद के लिए शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुँचे और हमलावर भाग खड़े हुए। लड़का अब जोधपुर के MDM अस्पताल में भर्ती है। FIR में BNS की धारा 115(2), 126(2)/189(2) और SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(R)(S), 3(2)(VA) लगाई गई है।