हरियाणा के पानीपत में सरस्वती विद्या मंदिर के आठवीं के बच्चे गुरुवार (15 मई 2025) को स्कूल के बाद घर पहुँचे। खेल-खेल में कलमा गुनगुनाने लगे। अभिवावकों ने जब बच्चों से पूछा कि उन्हें ये किसने सिखाया तो पता चला कि संस्कृत पढ़ाने वाली मुस्लिम टीचर महजीब अंसारी उर्फ माही ने बच्चों को कलमा सिखाया है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अभिवावकों ने आपस में बात कर इसकी पुष्टि की। जब सभी पैरेंट्स को सच्चाई पता चली तो वे शनिवार (17 मई 2025) को सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पहुँचे। अभिवावकों ने प्रशासन से कलमा सिखाने पर सवाल किया।
काफी देर तक स्कूल प्रशासन और अभिवावकों के बीच बातचीत होती रही। इस बीच पुलिस को भी बुला लिया गया। स्कूल प्रशासन से महजीब का नाम बदलकर माही कहे जाने पर भी सवाल किया गया। इस पर प्रिंसिपल ने कहा कि उनका नाम बड़ा है इसलिए छोटे नाम से पुकारा जाता है।
काफी देर तक चली बहस के बाद अभिभावकों की माँग पर स्कूल प्रिंसिपल ने महजीब को नौकरी से निकाल दिया।