असम के डिब्रूगढ़ में एक हिंदू लड़के और एक मुस्लिम लड़की की शादी के बाद लड़के के परिवार को ‘टुकड़े-टुकड़े’ करने की धमकियाँ मिल रही हैं। मामला डिब्रूगढ़ के लालुका गाँव का है, जहाँ तपन दास (28 साल) और उसकी मुस्लिम पत्नी ने 14 फरवरी 2025 को शादी की थी।
इस शादी के बाद से तपन की विधवा माँ और बहन को धमकियाँ मिल रही हैं। लड़की के परिवार ने फोन पर कहा, “ईद से पहले लड़का-लड़की को हमें सौंप दो, वरना गुंडे भेजकर तुम दोनों को मार डालेंगे और टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।”
तपन की माँ ने पुलिस में शिकायत की, “मैं अकेली विधवा हूँ, मेरी छोटी बेटी के साथ रहती हूँ। कोई सहारा नहीं है। ये धमकियाँ सुनकर डर लगता है।” गुरुवार (27 मार्च 2025) को फिर फोन आया, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई। तपन और उसकी पत्नी अभी भागे हुए हैं, अपनी जान बचाने की कोशिश में।
Urgent Appeal for Help: Widow and Daughter Facing Threats in Dibrugarh
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) March 27, 2025
A Hindu boy from Dibrugarh has reportedly eloped with a Muslim girl from Laluka Gaon. Since then, the boy’s widowed mother and his sister have been receiving repeated threats from the girl’s family, including…
इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। हालाँकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। इस मामले की एफआईआर की कॉपी ऑपइंडिया के पास मौजूद है।