Tuesday, March 11, 2025

मोहसिना को पीटता था शौहर आसिफ, घर वापसी कर बनी मोनिका: संजय संग शादी रोकने मंदिर तक पहुँच गए थे मुस्लिम रिश्तेदार, फिर भी लिए फेरे

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मुस्लिम महिला मोहसिना ने मजहब बदल करके अपना नाम मोनिका कर लिया और संजय गुर्जर नाम के व्यक्ति के साथ विवाह कर लिया। मुजफ्फरनगर मोहसिना का निकाह लगभग एक दशक पहले मवाना के आसिफ से हुआ था।

आसिफ मोहसिना से लगातार मारपीट करता था। मोहसिना ने आरोप लगाया कि आसिफ शराब और स्मैक पीता था और उसको लगातार प्रताड़ित करता था। इसी दौरान उनके घर संजय गुर्जर नाम का एक युवक दूध देने आता था। संजय ने मोहसिना के साथ हुई मारपीट का हाल पूछा जिसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गया।

मोहसिना इसके बाद सोमवार को अपने शौहर को छोड़ कर संजय के साथ चली गई। मोहसिना ने इसके बाद हिन्दू धर्म अपना लिया और मंदिर में संजय के साथ हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कर लिया। मोहसिना ने अपना नाम बदल कर मोनिका कर लिया।

इसी दौरान उसके मुस्लिम परिजन पहुँचे। इसमें ससुराल और मायके वाले भी शामिल थे। उन्होंने मोनिका से धर्म ना बदलने और दूसरी शादी ना करने की बात कही। हालाँकि, यहाँ हिन्दू संगठन भी पहुँचे, इसके बाद मुस्लिम वापस चले गए।