Wednesday, June 11, 2025

3 बच्चों की अम्मी निलोफर आसिफ ने ‘श्रेया’ बनकर हिंदू युवक को प्रेमजाल में फँसाया: इस्लाम कबूल करने के लिए किया मजबूर, भोपाल का मामला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘लव जिहाद’ का एक नया मामला सामने आया है। एक हिंदू युवक शेखर सिलावट ने सोमवार (19 मई 2025) को अशोका गार्डन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शेखर का आरोप है कि निलोफर आसिफ नाम की एक मुस्लिम महिला ने ‘श्रेया’ बनकर उससे दोस्ती की, फिर शादी का दबाव डाला और बाद में उसे इस्लाम कबूल करने के लिए भी मजबूर किया।

शेखर ने बताया कि साल 2021 में ‘श्रेया’ से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी और 3 साल बाद, ‘श्रेया’ ने शेखर को शादी का दवाब डालकर मानसिक रूप से परेशान करना शुरू किया। शेखर ने आगे बताया कि ‘श्रेया’ ने उसे धमकी दी कि शादी नहीं की, तो वे उसे रेप और आत्महत्या के केस में फँसा देगी।

शेखर ने डर से 6 मई 2025 को एक आर्य समाज मंदिर में शादी की। शादी के बाद पता चला कि ‘श्रेया’ एक मुस्लिम महिला है और उसका नाम निलोफर आसिफ है। निलोफर तलाकशुदा है 3 बच्चों की अम्मी है। इसे बाद शेखर ने निलोफर ले दूरी बनाई।

शेखर ने बताया कि 18 मई 2025 को निलोफर के करीब 10 पुरुष परिचितों ने घर में घुसकर उसे और उसके भाई को अगवा कर भानपुर गाँव ले गए। वहाँ पर मारा-पीटा और निलोफर व उसके बच्चों की जिम्मेदारी का दबाव डाला। इसके अलावा उन्होंने इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।